एक परिचय

 

 जनपद पीलीभीत में एमी एक ग्रामीण अति पिछड़ा व उच्च शिक्षा से उपेक्षित दूरस्थ ग्राम है जिसके आस पास लगभग 8 से 10 इंटर कॉलेज संचालित होते हैं लेकिन छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने की कोई व्यवस्था नहीं थी ऐसी विषम परिस्थितियों में समाज सेवी चौधरी दिग्विजय सिंह ने अपने दादा स्वर्गीय निहाल सिंह की स्मृति में 2013 में चौधरी निहाल सिंह महाविद्यालय की स्थापना की जिस क्षेत्र में छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए पीलीभीत जाना पड़ता था या फिर बरेली जाना पड़ता था जो कि ग्रामीण वासियो के लिए धनाभाव  के कारण  अत्यंत ही कठिन कार्य होता था विशेषकर कन्याओं के लिए के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त करना मात्र सपना बन कर रह गया था उस क्षेत्र में आज चौधरी निहाल सिंह  महाविद्यालय वर्ष 2013 से निरंतर प्रगति की ओर है जहां वर्तमान में बी०ए०( हिंदी ,अंग्रेजी, संस्कृत, शिक्षा शास्त्र, समाजशास्त्र अर्थशास्त्र, गृह विज्ञान ,चित्रकला एवं भूगोल)

 बी०एस०सी०( कृषि) एम०एस०सी०( कृषि ) शस्य विज्ञान, उद्यान विज्ञान 

 एम०ए०(शिक्षाशास्त्र, गृह विज्ञान) पाठ्यक्रम संचालित हो रहे हैं भविष्य में बी०टी०सी०,बी०एड०, बी०एल०एड० पाठ्यक्रमों की कक्षाएं संचालित करने की योजना है क्षेत्रवासियों के सहयोग व  आशीर्वाद से इस महाविद्यालय की स्थापना हो पाई है जिसके लिए जिसके लिए प्रबंधन तंत्र हृदय से सभी को धन्यवाद ज्ञापित करता है

Website designed by Richa Saidha , WEB EYE MASTER